इनकम टैक्स आपकी आमदनी पर वसूलने वाला कर है जो कि केंद्र सरकार वसूलती है और इस कमाई को सरकार अपने खर्चे , गतिविधियों और जनता की सेवा को पूरा करने के लिए उपयोग मे लाती है। * इनकम टैक्स रिटर्न क्या है ?* इनकम टैक्स रिटर्न आपकी लेन देन ,खर्चे, आमदनी,निवेश और आपकी टैक्स देनदारी के बारे मे सरकार को बताना होता है इसके लिए आपको एक फ़ॉर्म भरना पड़ता है जो कि आईटीआर के नाम से जाना जाता है। इनकम टैक्स रिटर्न को आयकर रिटर्न भी कहते हैं। *लिखित मे हिसाब क़िताब* इनकम टैक्स रिटर्न मे आप विस्तार से सरकार को यह जानकारी देते है कि इस वर्ष आपने कहाँ और कितना निवेश किया और आपने अपनी नौकरी, कारोबार से कितनी कमाई की। ये सारी जानकारी आपके द्वारा केंद्र सरकार को दी जाती है। साथ साथ मे आप इसमें सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स विकल्प मे निवेश करने , ज़रूरी चीज़ों पर ख़र्च करने और एडवांस टैक्स चुकाने के बारे मे भी पूरी जानकारी देते हैं। *आयकर रिटर्न भरने का मतलब टैक्स चुकाना नहीं* हर देश का अपना एक कानून होता है और उस कानून को ध्यान मे रखते हुए हर व्यक्ति को आयकर रिटर्न भरना चाहिए भले ही वो कि...